मैनचेस्टर। विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार, 9 जुलाई को भारत ने यहां न्यूजीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा। लेकिन बारिश होने के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और अब यह आगे आज बुधवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा।
आपके मन में भी यह प्रश्न होंगे कि अगर आज भी बारिश होती है तो किस टीम को फायदा मिलेगा? तो इसका जवाब है कि अगर आज के दिन भी मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। खबरों के मुताबिक आज बुधवार को भी बारिश का अनुमान है और आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में उम्मीद कम है कि आज भी मैच हो।
फाइनल के लिए दोनों में कोई एक टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। ऐसे में ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन उसकी सहायता कर सकता है। इसकी वजह होगी ग्रुप स्टेज में मिले अंक।
भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर था। उसने 9 में से 7 मैच जीते थे, वहीं न्यूजीलैंड 4थे नंबर पर रहा था। उसे 9 में से 5 मैचों में ही जीत मिली थी। अगर बारिश के कारण आज भी मैच नहीं हो पाता है तो भारत बिना मैच खेले ही फाइनल में चला जाएगा।
वर्ल्ड कप 2019 के नियमों के मुताबिक बारिश होने पर मैच जहां रुका था, वहीं से मैच शुरू होगा न कि नए सिरे से। अब अगर बारिश और खलल नहीं डालती है तो न्यूजीलैंड 'रिजर्व डे' को यहीं से बल्लेबाजी करेगी यानी उसे बचे हुए 3.5 ओवरों की ही बल्लेबाजी करनी होगी।
इसके बाद भारत की बल्लेबाजी होगी। यदि मैच के दिन और रिजर्व डे भी बारिश जारी रहती है और कोई नतीजा नहीं निकलता है तब लीग स्टेज में टॉप करने वाली टीम आगे चली जाएगी। अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच टाई होता है तो फिर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा।