लंदन। भारत ने रविवार को विश्व कप में 5 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर उसकी लगातार 10 जीत के बाद विजय रथ को रोक दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
भारतीय पारी में 'मैन ऑफ द मैच' शिखर धवन के शतक (117) के अलावा कप्तान कोहली के 82, रोहित शर्मा के 57 और हार्दिक पांड्या के 48 रन आकर्षण का केंद्र रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 216 रन पर धराशायी हो गई। भुवनेश्वर और बुमराह ने 3-3 विकेट आपस में बांटे। मैच हाईलाट्स....
ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट गिरा
विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम विकेट एडम जम्पा (1) का खोया
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जम्पा का कैच अतिरिक्त खिलाड़ी जडेजा ने लपका
50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट खोकर 316 रन ही बनाए
49.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 313/9
रन आउट हुए स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में 53 रनों की जरूरत
47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300/8
कमिन्स 8 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44.5 ओवर के बाद 283/7
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 69 रनों की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
कुल्टर नाइल को 4 रनों पर बुमराह ने कोहली के हाथों कैच करवाया
42 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/6
कुल्टर नाइल 3 और कैरी 10 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया हार की तरफ अग्रसर, मैक्सवेल भी आउट
चहल की गेंद पर मैक्सवेल (28) का कैच अतिरिक्त खिलाड़ी जडेजा ने लपका
40.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 244/6
भुवनेश्वर ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ डाली
39वें ओवर में भुवी ने पहले स्मिथ और फिर स्टोयनिस को आउट किया
69 रन बनाने वाले स्मिथ को डीआरएस लेकर पगबाधा आउट किया
स्टोयनिस को भुवी ने ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड कर दिया
40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 238/5
ऑस्ट्रेलिया को 60 गेंद में जीत के लिए 115 रनों की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया पर संकट गहराया, तीसरा विकेट गिरा
बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया
ख्वाजा ने 39 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली
36.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202/3
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 80 गेंदों में 151 रनों की जरूरत
35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 187/2
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 गेंदों पर 166 रनों की जरूरत
स्मिथ 54 और उस्मान ख्वाजा 29 रन बनाकर क्रीज पर
33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 172/2
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 102 गेंदों पर 181 रनों की जरूरत
स्मिथ 47 और उस्मान ख्वाजा 22 रन बनाकर क्रीज पर
भारतीय स्पिनरों चहल और कुलदीप ने बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है
ओवल से अच्छी खबर ये हैं कि यहां बादलों का डेरा दूर जा चुका है और धूप खिल गई है
30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 155/2
स्टीव स्मिथ 42 और उस्मान ख्वाजा 10 रन पर नाबाद
26 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 133/2
स्टीव स्मिथ 34 और उस्मान ख्वाजा 2 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वॉर्नर आउट
युजवेंद्र चहल की फ्लाइटेड गेंद पर लंबा शॉट खेलने गए वॉर्नर को भुवनेश्वर ने सीमा रेखा पर लपका
डेविड वॉर्नर ने 84 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली
24.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 133/2
वॉर्नर का विकेट गिरते ही कप्तान कोहली ने मैदान पर जश्न मनाया
20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/1
डेविड वॉर्नर 45 और स्मिथ 14 रन पर नाबाद
18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/1
डेविड वॉर्नर 36 और स्मिथ 11 रन पर नाबाद
15 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/1
डेविड वॉर्नर 25 और स्टीव स्मिथ 3 रन पर नाबाद
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, कप्तान फिंच आउट
एरोन फिंच 36 रनों पर केदार पांडे द्वारा रन आउट हो गए
13.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1
10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/0
एरोन फिंच 28 और डेविड वॉर्नर 18 पर नाबाद
हार्दिक ने 10वें ओवर में 19 रन लुटाए
9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/0
डेविड वॉर्नर 13 और एरोन फिंच 14 रन पर नाबाद
भुवनेश्वर कुमार ने 5 ओवर में केवल 12 रन दिए
जसप्रीत बुमराह 3 ओवर में 12 रन ही दिए
5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/0
डेविड वॉर्नर 8 और एरोन फिंच 9 रन पर नाबाद
3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10/0
डेविड वॉर्नर 8 और एरोन फिंच 2 रन पर नाबाद
डेविड वॉर्नर आउट होते-होते बचे
दूसरे ओवर की दूसरी गेंद बुमराह ने डाली और गेंद स्टंप पर लगी
बेल्स न गिरने के कारण अंपायर ने वॉर्नर को नॉटआउट दिया
2019 के विश्व कप में भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दिया 353 रनों का लक्ष्य
भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए
धोनी के स्थान पर आए केएल राहुल ने पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाया
स्टायनिस ने अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट का विकेट लिया
विराट कोहली को पैट कमिंस ने लपका
विराट ने 82 रनों की शानदार पारी खेली
49.5 ओवर में भारत का स्कोर 348/5
महेंद्र सिंह धोनी अंतिम ओवर में आउट
स्टायनिस ने पहली ही गेंद पर फालोथ्रू में धोनी को लपका
धोनी ने 14 गेंद पर 27 रन की पारी खेली
49.1 ओवर में भारत का स्कोर 338/4
49 ओवर में भारत का स्कोर 338/3
विराट कोहली 80 और धोनी 27 रन पर नाबाद
महेंद्र सिंह धोनी ने स्टार्क की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ा
अगली गेंद पर धोनी ने चौका जड़ा
48.2 ओवर में भारत का स्कोर 335/3
धोनी 10 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद
48 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 325 रन
विराट कोहली 80 और धोनी 14 रन पर नाबाद
धोनी के मैदान पर आते ही दर्शकों में रोमांच
धोनी की पत्नी साक्षी भी दर्शकदीर्घा में नजर आ रही हैं
भारत का तीसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या आउट
हार्दिक पांड्या को कमिंस की गेंद पर फिंच ने लपका
हार्दिक ने 27 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली
हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए
45.5 ओवर में भारत का स्कोर 301/3
विराट कोहली (71) का साथ देने ने लिए महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को फोड़ा
हार्दिक ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल
विराट कोहली 63 गेंदों पर 59 रन बना चुके हैं
44 ओवर में भारत का स्कोर 281/2
43 ओवर में भारत का स्कोर 267/2
विराट कोहली 59 और हार्दिक पांड्या 28 रन पर नाबाद
हार्दिक पांड्या का शानदार छक्का
विराट कोहली का अर्धशतक
हार्दिक पांड्या का शानदार छक्का
विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 50 रन बनाए
41 ओवर में भारत का स्कोर 248/2
विराट कोहली 51 और हार्दिक पांड्या 15 रन पर नाबाद
40 ओवर में भारत का स्कोर 236/2
विराट कोहली 48 और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद
भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
स्टार्क की गेंद पर शिखर का कैच स्थानापन्न खिलाड़ी लियोन ने लपका
शिखर ने 109 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें 16 चौके शामिल थे
37 ओवर में भारत का स्कोर 220/2
- 34 ओवर बाद भारत का स्कोर 201/1
- शिखर धवन 109 और विराट कोहली 30 रन पर नाबाद
शिखर धवन का शानदार शतक
धवन ने वडे में 130 पारियों में कॅरियर का 17वां शतक लगाया
32.4 ओवर में भारत का स्कोर 188/1
शिखर धवन ने 95 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए
विराट कोहली 27 रन पर शिखर का अच्छा साथ निभा रहे हैं
- शिखर धवन शतक से सिर्फ 3 रन दूर
- 31 ओवर में भारत का स्कोर 178/1
- शिखर धवन 97 और विराट कोहली 20 रन पर नाबाद
- 28 ओवर बाद भारत का स्कोर 157/1
- शिखर धवन 84 और विराट कोहली 12 रन पर नाबाद
- 26 ओवर बाद भारत का स्कोर 147/1
- शिखर धवन 82 और विराट कोहली 5 रन पर नाबाद
- 24 ओवर बाद भारत का स्कोर 132/1
- शिखर धवन 71 और विराट कोहली 1 रन पर नाबाद
भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट
नाथन कूल्टर ने रोहित शर्मा का शिकार किया
कूल्टर की गेंद पर रोहित का कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका
रोहित ने 70 गेंदों पर 57 रन बनाए
22.3 ओवर में भारत का स्कोर 127/1
- 22 ओवर बाद भारत का स्कोर 127/0
- शिखर धवन 67 और रोहित शर्मा 57 रन पर नाबाद
- 20 ओवर बाद भारत का स्कोर 111/0
- शिखर धवन 51 और रोहित शर्मा 46 रन पर नाबाद
- 18 ओवर बाद भारत का स्कोर 96/0
- शिखर धवन 51 और रोहित शर्मा 42 रन पर नाबाद
- 16 ओवर बाद भारत का स्कोर 81/0
- शिखर धवन 46 और रोहित शर्मा 32 रन पर नाबाद
- 14 ओवर बाद भारत का स्कोर 69/0
- शिखर धवन 36 और रोहित शर्मा 30 रन पर नाबाद
- 12 ओवर बाद भारत का स्कोर 41/0
- शिखर धवन 33 और रोहित शर्मा 19 रन पर नाबाद
- 10 ओवर बाद भारत का स्कोर 41/0
- शिखर धवन 27 और रोहित शर्मा 11 रन पर नाबाद
- 8 ओवर बाद भारत का स्कोर 36/0
- शिखर धवन 26 गेंदों पर 24 और रोहित शर्मा 22 गेंदों पर 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं ।
- नाथन कूल्टर के आठवें ओवर में शिखर धवन ने जमकर उनकी आरती उतारी। इस ओवर में धवन ने लगातार 3 चौके जड़े।
- 6 ओवर बाद भारत का बिना किसी नुकसान के 21 रन
- शिखर धवन 10 और रोहित शर्मा 9 रन के निजी स्कोर क्रीज में।
- भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
- 3 ओवर बाद भारत का स्कोर बगैर विकेट खोए 9 रन। रोहित शर्मा 6 और शिखर धवन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर पैट कमिंस ने डाला, भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 2 रन।
- भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की।
- भारत ने पिछले मैच में खेली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
- ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
- ओवल मैदान में मौसम साफ, मौसम विभाग ने मैच के दौरान जताई बारिश की आशंका।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 136 मुकाबले खेले गए। इसमें भारत ने 49 और ऑस्ट्रेलिया ने 77 जीते।
- वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से 8 में जीत दर्ज की जबकि भारत मात्र 3 ही मैच जीत सका।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह