साउथेम्पटन। रोहित शर्मा के शानदार नाबाद शतक (122) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन ( युजवेंद्र चहल 4 विकेट) की बदौलत भारत ने विश्व कप 2019 में शानदार आगाज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। 1992 के विश्व कप के बाद यह पहला अवसर है जब द. अफ्रीका लगातार 3 मैच हारा है।
अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्स...
भारत ने द. अफ्रीका को 6 विकेट से हराया
भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट पर 230 रन बनाए
हार्दिक पांड्या ने विजयी चौका लगाया
रोहित शर्मा 122 और हार्दिक पांड्या 15 रन पर नाबाद रहे
भारत का अगला मैच 9 जून को ऑस्ट्रेलिया से
भारत का चौथा विकेट गिरा, धोनी आउट
क्रिस मॉरिस ने अपनी ही गेंद पर धोनी का कैच लपका
महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रनों का योगदान दिया
रोहित शर्मा 121 रन बनाकर क्रीज पर
भारत को जीत के लिए 23 गेंदों पर 15 रनों की जरूरत
भारत को जीत के लिए 30 गेंदों पर 20 रनों की जरूरत
45 ओवर में भारत का स्कोर 208/3
रोहित शर्मा 120 और धोनी 30 रन पर नाबाद
पहले ही मैच में रोहित शर्मा का शतक
रोहित ने 128 गेंदों पर शतक जमाया
रोहित ने अपनी पारी 10 चौके और 2 छक्के लगाए
रोहित शर्मा का वनडे कॅरियर का 23वां शतक है
महेंद्र सिंह धोनी 19 रनों पर नाबाद
41 ओवर में भारत का स्कोर 176/3
भारत को जीत के लिए 54 गेंदों पर 52 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा विश्व कप में शतक लगाने से 3 रन दूर
40 ओवर में भारत का स्कोर 171/3
रोहित शर्मा 97 और धोनी 17 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा विश्व कप में शतक लगाने से 6 रन दूर
37 ओवर में भारत का स्कोर 158/3
रोहित शर्मा 94 और धोनी 7 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 78 गेंदों पर 70 रनों की जरूरत
भारत का तीसरा विकेट गिरा
केएल राहुल 26 रन पर रबाडा के शिकार हुए
राहुल का कैच कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने लपका
31.1 ओवर में भारत का स्कोर 139/3
31 ओवर में भारत का स्कोर 139/2
रोहित शर्मा 83 और केएल राहुल 26 रन पर नाबाद
28 ओवर में भारत का स्कोर 115/2
रोहित शर्मा 64 और केएल राहुल 21 रन पर नाबाद
25 ओवर में भारत का स्कोर 94/2
रोहित शर्मा 53 और केएल राहुल 18 रन पर नाबाद
रोहित शर्मा ने 70 गेंदों में अर्धशतक ठोंका
वनडे कॅरियर में यह उनका 42वां अर्धशतक है
22 ओवर में भारत का स्कोर 82/2
रोहित शर्मा 43 और केएल राहुल 11 रन पर नाबाद
19 ओवर में भारत का स्कोर 68/2
रोहित शर्मा 37 और केएल राहुल 4 रन पर नाबाद
भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
फेहलुकवायो की गेंद पर डिकॉक ने विराट का दर्शनीय कैच लपका
विराट कोहली ने 18 रन बनाए
15.3 ओवर में भारत का स्कोर 54/2
रोहित का साथ देने के लिए केएल राहुल मैदान पर
14 ओवर में भारत का स्कोर 47/1
रोहित शर्मा 26 और विराट कोहली 12 रन पर नाबाद
दोनों ही भारतीय बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेड कर रहे हैं
10 ओवर में भारत का स्कोर 34/1
रोहित शर्मा 21 और विराट 4 रन पर नाबाद
मैच का पहला पावर-प्ले समाप्त
रबाडा ने 5 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया
8 ओवर में भारत का स्कोर 29/1
रोहित शर्मा 19 और विराट कोहली 1 रन पर नाबाद
भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट
रबाडा की गेंद धवन के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए डिकॉक के दस्तानों में समा गई
शिखर धवन ने 12 गेंद में केवल 8 रन बनाए
5.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13/1
रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर
3 ओवर में भारत का स्कोर 10/0
शिखर धवन 8 और रोहित शर्मा 2 रन पर नाबाद
3 ओवर के भीतर रोहित को 2 जीवनदान मिल चुके हैं
ऐसा लगता है कि किस्मत भारत पर मेहरबान है
2 ओवर में भारत का स्कोर 4/0
शिखर धवन 3 और रोहित शर्मा 1 रन पर क्रीज में
पहला ओवर स्पिनर इमरान ताहिर ने डाला
1 ओवर में भारत का स्कोर 3/0
भारत को जीत के लिए मिला 228 रनों का टारगेट
द. अफ्रीका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 227 रन
युजवेंद्र चहल ने 4, बुमराह, भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट लिए
भुवनेश्वर को दोनों विकेट मैच के अंतिम ओवर में मिले
50वें ओवर में भुवेश्वर ने दूसरी गेंद पर मॉरिस और अंतिम गेंद पर इमरान ताहिर को आउट किया
क्रिस मॉरिस ने 42 रन बनाए जबकि इमरान ताहिर को खाता खोलने का मौका नहीं मिला
48 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 216/7
क्रिस मॉरिस 41 और रबाडा 23 रन पर नाबाद
47 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 209/7
क्रिस मॉरिस 38 और रबाडा 17 रन पर नाबाद
दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 51 रनों की भागीदारी
46 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 200/7
क्रिस मॉरिस 33 और रबाडा 13 रन पर नाबाद
44 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 190/7
44 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 190/7
क्रिस मॉरिस 28 और रबाडा 12 रन पर नाबाद
चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए
43 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 182/7
क्रिस मॉरिस 21 और रबाडा 11 रन पर नाबाद
42 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 173/7
क्रिस मॉरिस 19 और रबाडा 4 रन पर नाबाद
द. अफ्रीका का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 4 विकेट हासिल किया
चहल की ललचाती फ्लाइटेड गेंद पर फेहलुकवायो चकमा खा बैठे
महेंद्र सिंह धोनी ने फेहलुकवायो को स्टंप आउट करने में कोई चूक नहीं की
फेहलुकवायो 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट
39.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 158/7
दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा
युजवेंद्र चहल ने मैच में तीसरा विकेट लिया
चहल ने डेविड मिलर (31) को अपनी ही गेंद पर फालोथ्रू में लपका
35.3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 135/6
मिलर और फेहलुकवायो ने छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े
36वें ओवर में विराट ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया
केदार जाधव के स्थान पर चहल को गेंदबाजी सौंपी गई
केदार ने अपने 4 ओवर में केवल 16 रन दिए
34 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है
दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 132 रन ही बनाए हैं
भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर नकेल कसकर रखी है
मिलर 30 और आंदिले फेहलुकवायो 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं
फाफ डु प्लेसिस 11 और दुस्सेन 6 रन पर नाबाद
29 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 118/5
मिलर 23 और फेहलुकवायो 13 रन बनाकर क्रीज पर
26 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 105/5
डेविड मिलर 15 और आंदिले फेहलुकवायो 8 रन पर नाबाद
दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पैवेलियन लौटी
भारतीय गेंदबाजों का पहले ही मैच में तूफानी प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने द. अफ्रीका का पांचवां विकेट लिया
जेपी डुमिनी (3) कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट
23 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 89/5
युजवेंद्र चहल ने भारत को दिलाई 2 सफलताएं
दुस्सेन का शिकार करने के बाद चहल ने फाफ डु प्लेसिस को चलता किया
चहल की गेंद पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) बोल्ड
20 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 80/4
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
दुस्सेन युजवेंद्र चहल की स्पिन के जाल में उलझे
रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में गेंद दुस्सेन का स्टंप ले उड़ी
दुस्सेन 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
19.1 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 78/3
19 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 78/2
फाफ डु प्लेसिस 38 और दुस्सेन 22 रन पर नाबाद
16 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 65/2
फाफ डु प्लेसिस 33 और दुस्सेन 15 रन पर नाबाद
द. अफ्रीका 1992 के वर्ल्ड कप के बाद कभी भी लगातार 3 मैच नहीं हारा है
इस वर्ल्ड कप में पहले 2 मैच उसने हारे हैं और आज उसका तीसरा मैच है
13 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 43/2
फाफ डु प्लेसिस 18 और दुस्सेन 8 रन पर नाबाद
13वें ओवर की चौथी गेंद पर प्लेसिस की अंगुली में चोट
हार्दिक की गेंद पर घायल हुए प्लेसिस
हार्दिक पांड्या इस ओवर में 141 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे
10 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 34/2 8 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 31/2
फाफ डु प्लेसिस 11 और दुस्सेन 3 रन पर नाबाद
भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी शेरों को बैकफुट पर धकेल दिया है
जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिल रहा है
उन्होंने 132, 139 और 146 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की
डीकॉक को उन्होंने पहले आउट स्विंग गेंदों से छकाया और फिर एक इन स्विंग डालकर बोल्ड कर दिया
अभी 3 ओवर की गेंदबाजी में बुमराह ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए हैं
बुमराह के पास गेंदबाजी में जो विविधता है, वो दुनिया अन्य किसी गेंदबाज के पास नहीं है
यही कारण है कि बुमराह आईसीसी की वनडे रैंकिंग के नंबर 1 गेंदबाज हैं
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
बुमराह ने भारत को लगातार दूसरी सफलता दिलाई
बुमराह ने डीकॉक को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया
डीकॉक केवल 10 रन ही बना सके
5.5 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 24/2
5 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 22/1
डीकॉक 9 और फाफ डु प्लेसिस 6 रन पर नाबाद
द. अफ्रीका को पहला झटका, अमला आउट
बुमराह ने दिलाई पहली सफलता
अमला (6) को रोहित शर्मा दूसरी स्लिप में लपका
3.2 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 11/1
3 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 10/0
हाशिम अमला 6 और डीकॉक 4 रन पर नाबाद
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर भुवनेश्वर और बुमराह
- दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डीकॉक और हाशिम अमला ने की।
- केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया।
- दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में उसके दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन की कमी खलेगी।
- दक्षिण अफ्रीका शुरुआती दोनों मैच हार चुका है जबकि भारत का इस विश्व कप का यह पहला मैच है।
-इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं और इनमें भारत 2 मैच जीता है जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
-विश्व कप में दोनों टीमें आपस में 4 मैच खेल चुकी हैं। इनमें से 3 बार दक्षिण अफ्रीका जीता है जबकि भारत केवल 1 बार ही जीत हासिल कर सका।
दोनों टीमें : भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।