उन्होंने लिखा कि उसकी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन है। विश्व कप में पारी का आगाज करना इतना अहम है और जब टीम को इसकी जरूरत थी, उसने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की शुरू से आक्रामक पारी से टीम को लय मिल गई।
उन्होंने कहा कि इस मैच में वह शुरू से ही आक्रामक था और उसके 104 रनों से भारत को लय प्रदान की। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वह इसके विपरीत था, दोनों अलग तरह की पारियां थीं और दोनों ही काफी अहम थीं।