जीवनदानों को रोहित शर्मा ने बखूबी भुनाया, विश्व कप में जड़ दिए 4 धमाकेदार शतक
मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (20:38 IST)
बर्मिंघम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में है। विश्वकप 2019 में वह अब तक 4 धमाकेदार शतक जड़ चुके हैं। साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लगभग हर मैच में उन्होंने शानदार शुरुआत दी है। रोहित का चौथा शतक बांग्लादेश के खिलाफ आया।
रोहित की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह जीवनदानों का भूरपूर फायदा उठाना है। रोहित को वर्ल्डकप में 4 बार 10 रन के भीतर आउट हो सकते थे लेकिन विपक्षी टीमों ने यह सुनहरा अवसर गंवा दिया। इनमें से 3 बार रोहित ने शतक बनाने में सफल रहे जबकि एक बार वह अर्धशतक बनाकर पैवेलियन लौटे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित को उस समय जीवनदान मिला, जब वह मात्र 1 रन पर थे, इसके बाद उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और इस मैच में नाबाद 122 रन बना दिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए विश्वकप के मैच में भी रोहित शर्मा ने अवसर का भरपूर लाभ उठाया। ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों ने उन्हें 2 रन के स्कोर पर आउट करने का मौका गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रोहित ने 57 रन ठोंक डाले।
इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में भी 4 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा का कैच जो रूट ने टपका दिया था। इस अवसर का फायदा उठाते हुए भारतीय उपकप्तान ने 102 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
आज बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी रोहित को 9 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला। तमीम इकबाल की गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान रोहित का कैच लपक नहीं सके थे, जिसका खामियाजा बांग्लादेश की टीम को भुगतना पड़ा।
देखते ही देखते रोहित ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का भुर्ता बनाते हुए जबरदस्त शतक जड़ दिया। वह 104 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौटे, तक स्कोर को 29.2 ओवर में स्कोर को 180 तक पहुंचा चुके थे।