श्रीकांत ने कहा, रोहित शर्मा की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प लाजवाब हैं...

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (16:49 IST)
बर्मिंघम। पूर्व भारतीय कप्तान के. श्रीकांत ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मौजूदा विश्व कप में इस सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है।
 
रोहित के 26वें वनडे शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 28 रनों से जीत हासिल की और इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की।
 
श्रीकांत ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा कि आप सलामी बल्लेबाज से इससे ज्यादा की प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। रोहित जानता है कि कब आक्रामक खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है।
 
उन्होंने लिखा कि उसकी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन है। विश्व कप में पारी का आगाज करना इतना अहम है और जब टीम को इसकी जरूरत थी, उसने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की शुरू से आक्रामक पारी से टीम को लय मिल गई।
 
उन्होंने कहा कि इस मैच में वह शुरू से ही आक्रामक था और उसके 104 रनों से भारत को लय प्रदान की। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वह इसके विपरीत था, दोनों अलग तरह की पारियां थीं और दोनों ही काफी अहम थीं।
 
श्रीकांत ने कहा कि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उसने जैसा प्रदर्शन किया है, वह भारत के लिए अहम है। वह दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल से भी प्रभावित दिखा।
 
उन्होंने कहा कि उसने कुछ अच्छी शुरुआत की है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 77 रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि वह शतक बनाने के करीब है। उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है और वह शीर्ष क्रम में एक और अहम खिलाड़ी बनता जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी