पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूटा, टॉस हारते ही हो जाएगा विश्व कप से बाहर, जानिए समीकरण

बुधवार, 3 जुलाई 2019 (23:57 IST)
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। विश्व कप में बुधवार को इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर 119 रनों की विशाल जीत के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट गया है क्योंकि जो समीकरण बन रहे हैं, उसमें उसके ताजिए उठना तय है। टॉस हारने के साथ ही 1992 के चैम्पियन पाकिस्तान के विश्व कप से रुखसत होने पर मुहर लग जाएगी।
 
लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर जुम्मे के दिन शुक्रवार 5 जुलाई को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में अब उसके पास विश्व कप में बने रहने के लिए कुछ भी बाकी नहीं रह गया है। न्यूजीलैंड की हार ने उसकी तमाम उम्मीदों को एक तरह कब्र में दफन कर दिया है।
 
अब समीकरण के लिहाज से देखा जाए तो पाकिस्तान के सामने यह स्थिति है
 
1. 350 रन बनाने के बाद बांग्लादेश को 311 रन से हराए यानी पाक टीम 350 रन बनाती है तो उसे बांग्लादेश को 38 रनों पर धराशायी करना होगा।
2. 400 रन बनाकर बांग्लादेश को 316 रन से हराए यानी पाक टीम 400 रन बनाती है तो उसे बांग्लादेश को 84 रन पर आउट करना होगा।
3. 450 रन बनाकर बांग्लादेश को 321 रन से हराए यानी पाक टीम 450 रन बनाती है तो उसे बांग्लादेश को 134 रनों रन पर समेटना होगा।
4. यदि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो पाकिस्तान बिना गेंद फेंके ही बाहर हो जाएगा
 
जिस प्रकार से रनों का लंबा पहाड़ सामने है, उसे देखकर पाकिस्तान के कप्तान सरफरराज अहमद का दिल अभी से बैठ गया है क्योंकि बांग्लादेश की टीम को गाजर मूली नहीं है, जिसे हर कोई आसानी से चबा सके। बांग्लादेश ने भारत को भी कड़ी टक्कर दी है। 
 
बांग्लादेश की मंशा तो यही रहेगी कि 'हम तो डूबे सनम, तुझको भी ले डूबेंगे'।..गलती से बांग्लादेश की टीम इस मैच को फतह करती है तो उसके लिए एक तरह से विश्व कप जीतने जैसी यह जीत होगी। सनद रहे कि इस विश्व कप में तीन एशियाई टीमें श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश पहले ही बाहर हो चुकी है, लिहाजा बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खोने को कुछ भी नहीं रहेगा और इस मान से वह पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
 
चार सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल की हकदार : विश्व कप 2019 में सर्वश्रेष्ठ 4 टीमें सेमीफाइनल खेलने की हकदार होंगी। 1. ऑस्ट्रेलिया, 2. भारत, 3. इंग्लैंड और 4. न्यूजीलैंड। हालांकि न्यूजीलैंड को इसके लिए पाकिस्तान बांग्लादेश मैच का इंतजार करना होगा, जो एक औपचारिक मैच होगा। इस मैच में पाकिस्तान टीम की तरफ से किसी तरह का चमत्कार करने की उम्मीद नहीं है। वह विश्व कप में काफी खराब खेली और सेमीफाइनल की तो कतई हकदार नहीं है।

विश्व कप मैचों की अंक तालिका 
1. ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में 14 अंक (नेट रन रेट +1.000)
2. भारत : भारत के 8 मैचों में 13 अंक (नेट रन रेट +0.811)
3. इंग्लैंड : इंग्लैंड के 9 मैचों में 12 अंक (नेट रन रेट +1.152) 
4. न्यूजीलैंड : 9 मैच में 11 अंक (नेट रन रेट +0.175) 
5. पाकिस्तान : पाकिस्तान के 8 मैच में 9 अंक (नेट रन रेट -0.792)
6 . श्रीलंका : श्रीलंका के 8 मैच में 8 अंक (नेट रन रेट -0.934) 
7. बांग्लादेश : बांग्लादेश के 8 मैचों में 7 अंक (नेट रन रेट -0.195) 
8. द. अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका के 8 मैच में 5 अंक (नेट रन रेट -0.080)
9. वेस्टइंडीज : वेस्टइंडीज के 8 मैच में 3 अंक (नेट रन रेट -0.335) 
10. अफगानिस्तान : अफगानिस्तान के 8 मैचों में कोई अंक नहीं (नेट रन रेट-1.418)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी