ICC World Cup 2019 : विश्व कप में बारिश के कारण पाकिस्तान-श्रीलंका मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 अंक

Webdunia
शुक्रवार, 7 जून 2019 (21:08 IST)
ब्रिस्टल। इंग्लैंड में बारिश ने आईसीसी विश्व कप में 1 मैच की बलि ले ली और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच शुक्रवार का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।
 
श्रीलंका और पाकिस्तान के इस रद्द मैच के बाद 3-3 मैचों से 3-3 अंक हो गए हैं। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और 1-1 मैच गंवाया है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच विंडीज को 7 विकेट से गंवाया था लेकिन फिर मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से पराजित किया था।
 
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार झेलने के बाद अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया था। अंक तालिका में श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।
 
विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका ने इससे पहले तक पाकिस्तान से अपने सभी मुकाबले हारे थे लेकिन यह मैच रद्द रहा। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश होने लगी थी और मैच में टॉस नहीं हुआ था। काफी इंतजार के बाद जब मैच होने की कोई संभावना नहीं दिखाई दी तो दोनों अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। 
 
इस विश्व कप में यह पहला मैच है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था लेकिन खेल शुरू हो जाने के बाद श्रीलंका ने मुकाबला जीत लिया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख