क्रिकेट के भगवान की बात फिर साबित हुई सही, मैच के पहले ही कहा था मिशेल स्टार्क कर सकते हैं कमाल

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2019 (22:57 IST)
लंदन। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी और विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड को मंगलवार को 64 रन से पस्त कर आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मैच में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क पर की गई क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी भी सही साबित हुई।
 
सचिन तेंदुलकर ने मैच से पहले ही दावा किया था कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क कमाल कर सकते हैं। सचिन की बात को सही साबित करते हुए स्टार्क ने इस मैच में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा हुई ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उस यॉर्कर गेंद की जिसने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स को हैरान कर दिया। इस गेंद का स्टोक्स के पास कोई जवाब नहीं था और वह 89 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। यहीं इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी था। 
 
स्टार्क ने मैच में मात्र 43 रन देकर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। मिशेल विश्व कप 2019 में अब तक 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस मैच में जेसन बेहरनडोफ ने भी 5 विकेट हासिल किए। 
 
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अगुआ मिशेल स्टार्क वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख