होल्डर ने कहा, विश्व कप जीत कैरेबियाई लोगों को एकजुट करेगी

Webdunia
मंगलवार, 28 मई 2019 (21:03 IST)
लंदन। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि विश्व कप में सफल अभियान से ना सिर्फ 4 दशक लंबा खिताबी सूखा खत्म होगा, बल्कि कैरेबियाई देशों के लोगों को एकजुट करने में भी मदद मिलेगी। होल्डर ने ‘द गार्डियन’ से कहा, अगर हम जीत दर्ज करते हैं तो यह काफी मायने रखता है। हमने इसे पहले जीता है और कैरेबियाई देशों में हमेशा से कहा जाता है कि अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट अच्छा कर रहा है तो वेस्टइंडीज के लोग खुश हैं।

मौजूदा विश्व टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। टीम ने 1975 और 1979 में पहले दो विश्व कप जीते जबकि 1983 में तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। पिछले 2 दशक से जूझ रही वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में उम्दा जीत दर्ज की जिससे टीम का मनोबल बढ़ा है।

होल्डर ने कहा, आपने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में देखा होगा। कैरेबियाई देशों में हम जहां भी गए, लोगों ने हमारे प्रयास और जीत की सराहना की। उन्होंने कहा, क्रिकेट के मैदान पर सफलता वेस्टइंडीज के लोगों के चेहरों पर खुशी लाती है। हमें सफलता हासिल करते हुए और दोबारा दबदबा बनाते हुए देखकर पूरे क्षेत्र का हौसला बढ़ेगा। उम्मीद करते हैं कि हम क्षेत्र के लोगों को करीब लाने का प्रयास जारी रखेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख