मैच के दौरान मधुमक्खियों के झुंड का हमला, बचने के लिए जमीन पर लेटे क्रिकेटर

Webdunia
शनिवार, 29 जून 2019 (08:28 IST)
स्टर ली स्ट्रीट। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान मैदान में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। 
 
मैच के दौरान मैदान में मधुमक्खियों के झुंड के हमले के कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। मधुमक्खियों के हमले के समय खुद को बचाने के लिए खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गये। मैच के इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
 
क्रिकेटर भाग्यशाली रहे कि किसी को भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा। खेल में यह रुकावट श्रीलंकाई पारी के 48वें ओवर में आई। खास बात यह है कि दो साल पहले भी दोनों टीम के बीच मैच में मधुमक्खी के झुंड ने हमला किया था। यह घटना 2017 में जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में घटी थी। (Photo Courtesy : Twitter)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख