क्लासेन ने लगाई अंग्रेजो की क्लास, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 400 रनों का लक्ष्य

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (18:38 IST)
ENGvsSA  हेनरिक क्लासेन (109),रीजा हेंड्रिक्स (85),रासी वान दर दुर्से (60) और मार्को यानसान (75 नाबाद) की धुआंधार पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

वानखेड़े स्टेडियम में क्विंटन डिकॉक (4) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी झटकने के बाद इंग्लैंड जास बटलर टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर गर्व कर रहे थे जिसको सिरे से गलत साबित करते हुये हेड्रिक्स और दुर्से ने 121 रन की पार्टनरशिप की जबकि बाद में कप्तान एडन मारक्रम (42) बना कर विरोधी टीम को बड़ी चुनौती पेश करने के संकेत दे दिये थे।

रही सही कसर क्लासेन और यानसन ने पूरी कर दी। पारी के आखिरी ओवर में आउट होने से पहले क्लासेन 67 गेंदो में 12 चौके और चार छक्के लगा कर स्टेडियम का तापमान काफी हद तक बढ़ा चुके थे। उनका यह एक दिवसीय करियर का तीसरा शतक था। दूसरे छोर पर 42 गेंदो की नाबाद पारी खेलने वाले यानसन छक्कों का छक्का लगा कर अंग्रेज गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने में व्यस्त रहे।रीस टाप्ली ने 88 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि गस ऐटकिंसन और आदिल रसीद को दो दो विकेट मिले।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी