'बेवकूफी भरा काम' मैक्सवेल को नहीं आया लाइट शो पसंद, वार्नर ने रीट्वीट कर जताई असहमति

Webdunia
गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (15:38 IST)
Glenn Maxwell vs David Warner on Light Show : वनडे वर्ल्ड कप का 24वां मैच पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली में खेला गया था, (AUSvsNED) जहां ऑस्ट्रेलिया ने Netherlands को 309 रनों से हरा दिया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने केवल 40 गेंदों में सबसे तेज शतक जड़ा और South Africa के एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 49 गेंदों में शतक बनाया था।(Glenn Maxwell Scored the fastest century in the world cup after Aiden Markram) लेकिन एक चीज़ थी जिससे ग्लेन मैक्सवेल मैच के बाद काफी नाराज़ थे, वो था लाइट शो (Light Show in World Cup)।
<

Glenn Maxwell said, "lightshow is a horrible idea. It takes a while for eyes to readjust and it's the dumbest idea for cricketers. Definitely it's great for the fans, but horrible for the players". pic.twitter.com/zo7N39TzJC

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2023 >
 वर्ल्ड कप में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ड्रिंक्स ब्रेक में लाइट शो रखा गया था, लेकिन Glenn Maxwell इससे खुश नहीं थे और उन्होंने इसे बेवकूफी भरा काम बताया, वहीं दूसरी ओर उनके ही टीम के साथी जिन्होंने 93 गेंदों में इस मैच में शतक लगाया, David Warner की लाइट शो के बारे में विपरीत राय है, उन्होंने मैक्सवेल के बयान को दोबारा पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें यह बेहद पसंद है। 
<

Glenn Maxwell on light show:

"I just felt like it gave me shocking headaches and it takes me a while for my eyes to re-adjust and I just think it's the dumbest idea for cricketers"

Hope they stop these Masala ideas in Cricket and stick to the game. pic.twitter.com/E9vGnn8K3n

— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 26, 2023 >
मैक्सवेल का कहना है कि लाइट शो की वजह से उन्हें काफी दिक्कत हुई. मैक्सवेल ने कहा, '' मुझे बिग बैश मैच के दौरान पर्थ स्टेडियम में लाइट शो जैसा कुछ देखने को मिला, इसकी वजह से सिर दर्द होता है. आंखों को एडजेस्ट करने में भी टाइम लग रहा था.मुझे लगता है कि यह क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही बेवकूफी भरा है. मैं मैच पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन यह काफी भयानक रहा. यह फैंस के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन क्रिकेटर्स के लिए नहीं.'' (Its dumbest idea for cricketers, great for fans, horrible for the players)
 
Glenn Maxwell के इस Statement को रिपोस्ट कर David Warner ने X (Twitter) पर लिखा, ''मुझे लाइट शो काफी पसंद आया. क्या माहौल था. यह सब कुछ फैंस के लिए ही था. आप सबके बिना हम वो नहीं कर सकते हैं, जो हमें पसंद है.''

<

I absolutely loved the light show, what an atmosphere. It’s all about the fans. Without you all we won’t be able to do what we love.  https://t.co/ywKVn5d5gc

— David Warner (@davidwarner31) October 25, 2023 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >