वेस्टइंडीज Westindies के कप्तान शाई होप Shai Hope ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर होने के बाद अपने खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तैयारी पर सवाल उठाये।दो बार की विजेता वेस्टइंडीज 48 साल में पहली बार 50 ओवर के विश्व कप का हिस्सा नहीं होगी जिसकी शुरुआत 1975 से हुई थी।
शनिवार को सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से मिली सात विकेट की हार के बाद कैरेबियाई टीम विश्व कप से क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक प्रदर्शन किया।
होप ने वेस्टइंडीज के बाहर होने के बाद प्रसारक से कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ एक चीज पर ही ऊंगली नहीं उठा सकता। हमने निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खुद को निराश किया।
होप ने टूर्नामेंट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, हमें निश्चित रूप से अपनी पारी शुरु करने के बारे में देखने की जरूरत है। हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होगा। टॉस हमेशा महत्वपूर्ण होता है लेकिन हम शुरू में इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत थी।
वेस्टइंडीज के दो और मैच बचे हैं लेकिन इनका नतीजा मायने नहीं रखेगा। लेकिन कप्तान विकेटकीपर ने कहा कि टीम बचे हुए अंतिम मैचों में अपना बेहतर करने की कोशिश करेगी।उन्होंने कहा, हमारे दो और मैच बचे हैं और हमें जीत की राह पर लौटने का तरीका ढूंढने की जरूरत हैं। टीम में प्रतिभा है, लेकिन हमें निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
होल्डर ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट में प्रांतीय मानसिकता बदलने की जरूरत
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम के भारत में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद साथी क्रिकेटरों से अपील की कि वे खेल की बेहतरी के लिए प्रांतीय मानसिकता छोड़ें और एक क्षेत्र के रूप में साथ आएं।
दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 1975 में विश्व कप की शुरुआत के बाद से पहली बार 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा।शनिवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ वेस्टइंडीज प्रतियोगिता से बाहर हो गया।
वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने छह से अधिक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
होल्डर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह (क्रिकेट) निजी चीज या प्रांतीय चीज नहीं है। हमें एक क्षेत्र के रूप में एकजुट होना होगा और सोचना होगा कि एक समूह के रूप में हमें कैसे आगे बढ़ना है।होल्डर ने शनिवार को 45 रन बनाने के अलावा एक विकेट चटकाया।
टीम की संचालन संस्था क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) छह संघों का समूह है जिसमें बारबडोस, ग्याना, जमैका, लेवर्ड आइलैंड्स, त्रिनिदाद एवं टोबैगो और विंडवर्ड आइलैंड्स शामिल हैं।
ऑलराउंडर होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले की अहमियत पता थी और उनके पास अच्छा मौका था लेकिन वे अंत में जीत दर्ज नहीं कर पाए।
होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी और जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे।
उन्होंने कहा, यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है। जैसा कि मैंने कहा, विकास (जमीनी स्तर पर) सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जहां हम बस चीजों को सही जगह पर रख सकते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हमें इसका फल मिलेगा।
होल्डर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव दिखा है।(भाषा)