दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दिया 383 रनों का टारगेट

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (18:18 IST)
SAvsBAN : वनडे विश्व कप का 23वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड स्टेडियम में खेला जा रहा है।  दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 382 रन बनाए।
<

That was superb, QDK #SAvBAN #CWC23 pic.twitter.com/g7YzvUaMlQ

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 24, 2023 >
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 174 रन बनाए (Quinton De Kock 174 against Bangladesh) और Heinrich Klaasen ने 49 गेंदों में 90 रनों की दमदार पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने दो विकेट लिए। 
<

South Africa are operating at a different level in this World Cup when they bat first https://t.co/34ueT5Ocw3 #SAvBAN #CWC23 pic.twitter.com/IO3l02G0yX

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 24, 2023 >
हतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक के बड़े शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।