मेरठ में आईजी का फर्जी अकाउंट बनाकर की ठगी

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (11:17 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद की पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक मेरठ जोन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मैसेंजर के माध्यम से व्यक्तियों से पैसे मांगने के मामले में फर्जी अकाउंट को बंद कराकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया है।
ALSO READ: वर्ल्ड क्लास शहर बनेगा अयोध्या, योगी सरकार ने बनाया यह प्लान
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, जोन मेरठ के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया और मैसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसे मांगने के लिए पेटीएम नंबर भी जारी किया गया। इसके द्वारा कई लोगों से संपर्क कर पैसे मांगने का प्रयास किया गया। उक्त सूचना मेरठ पुलिस को प्राप्त होने पर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि ऐसा कोई भी अकाउंट पुलिस महानिरीक्षक मेरठ, जोन मेरठ के नाम से अधिकृत रूप से नही बनाया गया है।
 

उक्त अकाउंट की पड़ताल करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि इसका संचालन हरियाणा के होडल जनपद से किया जा रहा है एवं उक्त पेटीएम धारक का पता जनपद बुलंदशहर और जनपद रायबरेली होना पाया गया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख