बेटे की हत्या की जांच में सहयोग नहीं कर रही सूचना सेठ
हत्या की बात तो कबूली, लेकिन बेटे की मौत का नहीं पछतावा
एआई एक्सपर्ट मां के हत्यारिन बनने के खुलासे से दहल उठा देश
AI Company CEO Suchana Seth Murdered Son : पति से नफरत। बेटे की हत्या। हत्या का कोई पछतावा नहीं। यह कुल जमा सूचना सेठ के बेटे के हत्याकांड की एक मोटी मोटी सी स्क्रिप्ट है। मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या इसलिए कि क्योंकि उसकी शक्ल उसके उस पिता से मिलती थी जिससे उसका रिश्ता टूट चुका था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना सेठ पुलिस के सामने यह कबूत तो कर चुकी है कि उसके बेटे की हत्या उसी ने की थी, लेकिन जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
CEO's Note Found, She "Wrote On Tissue With Eyeliner" On Rift With Husband
Goa Murder Case: Sources say that the accused, Suchana Seth, had written about her bitter relationship with her estranged husband.https://t.co/mP0tRJHar3pic.twitter.com/971Agjpnen
— BBC & Socialistic NEWS RSVK (@Raavivamsi49218) January 12, 2024
बता दें कि सूचना सेठ अपने बेटे चिन्मय को बेंगलुरु से गोवा ले गई और होटल के कमरे में तकिए से मुंह-नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को बैग में डालकर ले जाते समय AI कंपनी की CEO सूचना सेठ को कनार्टक के चित्रदुग में ऐमंगला पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।
हालांकि सूचना ने बेटे की हत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। उसने यह भी बताया कि उसने इसलिए बेटे को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका चेहरा उसके पति वैंकटरमन से मिलता जुलता था। जिससे उसका विवाद चल रहा था और उससे अलग रह रही थी।
टिश्यू पेपर पर लिखा दर्द : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि गोवा पुलिस को कैंडोलिम के होटल सोल बनयान ग्रैंड के कमरा नंबर 404 की चैंकिग में कुछ टिश्यू पेपर मिले हैं। इन पर आईलाइनर से सूचना सेठ ने अपने टूटे रिश्ते का दर्द, पति से नफरत और बेटे की हत्या की कहानी लिखी है।
जांच में सहयोग नहीं : गोवा के कैलंगुट पुलिस थाने के इंस्पेक्टर परेश नाइक और उनकी टीम सूचना सेठ से पूछताछ कर रही है। हालांकि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। न ही उसे अपने किए का कोई पछतावा है।
जांच के लिए लैब भेजे गए टिश्यू : जिस टिश्यू पेपर पर सूचना ने अपने पति से अलग होने, टूटे रिश्ते का दर्द और बेटे की हत्या की कहानी को अपने आईलानर से बयां किया है, उसे पुलिस अब जांच के लिए लैब भेज रही है। जांच के बाद ही यह सामने आ सकेगा कि सूचना कितना सच बोल रही है और कितना झूठ। इस जांच के बाद यह भी पता चल सकेगा कि टिश्यू पेपर पर लिखी हेंडराइटिंग सूचना की है या किसी और की।
क्या लिखा टिश्यू पेपर पर : टिश्यू पेपर पर सूचना ने अपने और पति के कड़वे रिश्ते के बारे पूरी कहानी दर्ज की है। हालांकि नोट में क्या-क्या लिखा है? यह पता नहीं चल पाया, लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो उसने लिखा है कि वह रमन को बच्चे से मिलने की अनुमति देने वाले कोर्ट के आदेश से कैसे नाखुश थी? इससे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलता है। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
पति से नफरत में बेटे की हत्या : 39 वर्षीय सूचना सेठ पर पति से रिश्तों में खटास के चलते 4 साल के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। वह गोवा पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस एक तरफ उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ उसका मेडिकल और मेंटल चैकअप करा रही है। सूचना सेठ 6 जनवरी को बेंगलुरु से गोव आई थी। उसने कैंडोलिम के होटल में स्टे किया।
ऐसे आई गिरफ्त में : सूचना सेठ 8 जनवरी तक गोवा में रही, लेकिन 8 जनवरी की रात को उसने अपने 4 साल के बेटे चिन्यम को मार दिया। 9 जनवरी की सुबह वह सूटकेस में बेटे की लाश के साथ कनार्टक से पकड़ी गई। होटल के स्टाफ ने टैक्सी में जाने की बात कही जब पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने सतर्कता और चालाकी दिखाते हुए पुलिस से कन्नड में बात की, इस समय सूचना उसी की टैक्सी में बैठी थी। दूसरी भाषा में बात करने से सूचना को समझ नहीं आया कि टैक्सी ड्राइवर ने उसके बारे में कोई बात की है और इस तरह वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई। Edited By : Navin Rangiyal