साली का मोबाइल हैक कर पत्नी से सवा 8 लाख रुपए ठगने के आरोप में मुकदमा

बुधवार, 16 जून 2021 (15:26 IST)
नोएडा। जिले के थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने अपनी साली का मोबाइल फोन हैक करके उसके माध्यम से उनकी पत्नी से 8,30,000 रुपए ठग लेने के आरोप में एक साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि मनोज अयोध्यावासी नामक व्यक्ति ने थाना सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई है।

ALSO READ: राजस्थान में vaccination अभियान ने पार किया 2 करोड़ का आंकड़ा
 
शिकायत में उसने कहा है कि उनकी साली के फोन से उनकी पत्नी के फोन पर व्हॉट्सएप फोन तथा मैसेज आया जिसमें उनसे 8,30,000 रुपए की मांग की गई।  मनोज की शिकायत के अनुसार उनकी पत्नी ने यह रकम मैसेज करने वाले द्वारा दिए गए खाते में हस्तांतरित कर दिए।
 
उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि उनकी साली का फोन हैक करके किसी साइबर ठग ने यह रकम उनसे अपने खाते में डलवा ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह रकम बंटी राम नामक व्यक्ति के खाते में गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी