दुनिया की क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने 13वें साल में प्रवेश कर लिया है। बिटकॉइन का 13 साल का यह सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हालांकि यह विवादित करेंसी आज भी संघर्ष कर रही है, लेकिन इसने अपने निवेशकों को भरपूर लाभ दिया है।
बिटकॉइन का श्वेतपत्र सातोशी नाकामोतो द्वारा 28 अक्टूबर, 2008 को जारी किया गया था, लेकिन मिंट डेट 3 जनवरी, 2009 है, इसीलिए लोग 3 जनवरी को ही इसका जन्मदिन मानते हैं। Mudrex के सीईओ और सह-संस्थापक एडुल पटेल (Edul Patel) ने कहा कि दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन (blockchain) के उदय के पीछे बिटकॉइन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
इसने अपने रजिस्टर लो से ऑल टाइम हाई तक 7,64,33,233 का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है। शुरुआत में किसी निवेशक ने इसमें 1000 रुपए का निवेश किया होता तो नवंबर 2021 में यह राशि 76.43 करोड़ रुपए बन जाती।