सीएम डॉ. यादव ने पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक (अतिरिक्त प्रभार) के प्रमुख सचिव डॉ नवनीत मोहन कोठारी और वि.क.अ. सह आयुक्त-सह संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (अतिरिक्त प्रभार) उमा माहेश्वरी का टांसफर कर दिया। शासन ने कोठारी को राज्य के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी गई है।