* अर्थशास्त्री सौमित्र चौधरी के कहा कि सरकार के इस कदम से 13 लाख करोड़ रुपए बाहर आ सकेंगे। इससे आम लोगों की दिक्कतें बहुत बढ़ गई हैं। बैंक में खाता खुलवाते समय एक कांट्रेक्ट किया जाता है कि ग्राहक जब चाहें अपना पैसा खाते से निकाल सकते हैं। नोटबंदी की घोषणा के बाद यह कांट्रेक्ट टूटा है और जिसके चलते आप लोगों का भरोसा बैंकिंग से टूटा है।
* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजग के सहयोगी दल शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल ने भी नोटबंदी का विरोध किया है। केजरीवाल ने तो मोदी पर आठ लाख करोड़ के घोटाले का भी आरोप लगा दिया। केजरीवाल ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की वजह से देश भर में नकदी को लेकर अव्यवस्था फैली हुई है। लोगों के पास रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है।
* पटना से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अभी जिन राहतों का ऐलान किया है, वह पहले दिन ही होना चाहिए था। हालांकि सिन्हा नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है।