भावुक हुए मोदी, कहा- नोटबंदी को लक्ष्यभेदी हमला न बोले...

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (11:00 IST)
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लक्ष्यभेदी हमला ने कहें। उन्होंने कहा कि लक्ष्यभेदी हमले पर भी गलत प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर करारी चोट हुई है। नेता लोगों को बताए कि यह फैसला उनके हित में है। 



 
 
मोदी ने कहा कि नोटबंदी अंत नहीं बल्कि काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी, गहन और निरंतर लड़ाई की शुरुआत है और इसका लाभ गरीब लोगों और आम जनता को मिलेगा। गौरतलब है कि भाजपा संसदीय दल ने उनके इस महान अभियान के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है।
 
मोदी ने कहा कि काले धन, जाली नोट और भ्रष्टाचार से कारण सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों, निचले वर्ग और मध्यम वर्ग को उठानी पड़ती है और उनकी सरकार देश को इन बुराइयों से मुक्त कराने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।
 
सांसदों ने नोटबंदी के समर्थन में यह प्रस्ताव ऐसे समय पारित किया है और प्रधानमंत्री के प्रति पूरा समर्थन जताया है जब पूरा विपक्ष एकजुट होकर इस अभियान के कारण जनता को पेश आ रही परेशानियों का हवाला देकर सरकार को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है। सभी सांसदों ने खड़े होकर मोदी के प्रति सम्मान भी जताया।
 
इस प्रस्ताव में विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया है कि वे यह फैसला कर लें कि वे भारत की जनता और सरकार के साथ हैं या फिर काले धन के जमाखोरों के साथ।

वेबदुनिया पर पढ़ें