सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ दिखाई दे रहे हैं। सपा समर्थक इस वीडियो को जमकर साझा कर रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिवाद की आग में और घी डालने वाला सिद्ध होगा। वीडियो में अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि 'आज के बाद किसी को शूद्र मत कहना'। आखिर अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा?
अनिरुद्धाचार्य जी इस सवाल पर कुछ देर रुके और कहा कि भगवान के सभी नाम है कन्हैया कहकर बुलाया।... इसके बाद अनिरुद्धाचार्य बोलना चाहते थे कि आप बताइये क्या बोला, लेकिन अखिलेश यादव ने यह सुनकर कहा कि बधाई हो आपको बस यही हमारा और आपका रास्ता अलग अलग हो गया। इसलिए शूद्र मत कहना कभी।.... इस पर अनिरुद्धाचार्य कुछ बोलना चाहते थे लेकिन अखिलेश यादव ने कहा कि देखिये जानकारी कर लेना। इसके बाद दोनों अपने अपने रास्ते निकल गए।
दरअसल यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है जबकि अखिलेश यादव की अनिरुद्धाचार्य जी से आगरा एक्सप्रेस वे पर मुलाकात हुई थी। वर्तमान में एक बार यह वीडियो फिर से वायरल किया जा रहा है। यह उस वक्त का वीडियो है जबकि उस समय शूद्र पालिटिक्स जोरों पर थी। उनके एक नेता स्वामी राम प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिये बनाया पर भयंकर हंगामा मचा हुआ था।