Prime Minister Narendra Modi has received honors so far: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 9 जून को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से नवाजा गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने वाले देशों की संख्या बढ़कर 29 हो गई। मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें इतने देशों ने सम्मानित किया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, श्रीमती इंदिरा गांधी, पंडित जवाहर नेहरू को भी सम्मान मिल चुके हैं। पंडित नेहरू को तो 11 बार नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मिला नहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की यात्रा में ही 4 देशों ने उन्हें सम्मानित किया। नामीविया से पहले उन्हें घाना, त्रिनिदाद टोबैगो, ब्राजील में सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा गया। आइए जानते हैं अब किन-किन देशों ने दिए प्रधानमंत्री को मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान...