Israel Hamas War: हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर बर्बर हमला करके करीब सैंकड़ों लोगों की हत्या कर दी है जिसके चलते अब इजराइल और हमास में युद्ध छिड़ गया है। आखिर हमास ने हमला क्यों किया? बताया जा रहा है कि इजरायल की लगातार सैन्य कार्रवाई के चलते ही हमास ने ये हमला किया है जबकि इजरायल का कुछ और मानना है। क्या है सच जानें।
हमास ने क्यों किया हमला?
हमास एक शिया समर्थित मुस्लिम आतंकवादी संगठन है।
हमास कई सालों से इसराइल पर हमला कर रहा है।
वर्तमान में जो हमला किया है उसे उसने 'ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड' नाम दिया है।
वर्तमान हमले का कारण हमास के प्रवक्ता खालेद क्वादोमी ने अलजजीरा को बताया कि इसराइल द्वारा लगातार सैन्य कार्रवाई करके फिलिस्तीनियों अत्याचार किया जा रहा है, जिसका यह प्रतिउत्तर है।
उसने कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा में फिलिस्तीनियों, हमारे अल आक्सा जैसे पवित्र इलाकों पर हो रहे अत्याचारों को रोके, इसलिए इस लड़ाई की शुरुआत की गई है।
फिलिस्तीन के लोगों सहित हमास और हिजबुल्ला जैसे संगठनों का मानना है कि यहूदियों ने हमारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। वह चाहे यरूशलेम हो या तेल अबीब या अन्य कोई जगह।
फिलिस्तीन मुसलमानों और अरब जगत का मानना है कि संपूर्ण इसराइल मुसलमानों का है और यहूदियों को यहां रहने का अधिकार नहीं।
फिलिस्तीन मुस्लिम मानते हैं कि हम अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
यहूदी क्यों मानते हैं कि यह संपूर्ण भूमि उनकी है?
यहूदियों का मानना है कि हम अपने अस्तित्व और देश की रक्षा की लड़ाई लड़ रहे हैं।
यहूदियों का मानना है कि यह हमारी भूमि है जहां पर हम करीब 3 हजार वर्षों से रह रहे हैं।
जब इस्लाम धर्म की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी तब से ही यह संपूर्ण क्षेत्र (फिलिस्तीन, गाजा, यरूशलेम, वेस्ट बैंक और इजरायल) यहूदी धर्म के लोगों का हुआ करता था।
करीब 733 ईसा पूर्व यानी आज से 2756 वर्ष पूर्व इसे किंगडम ऑफ इसराइल और किंगडम ऑफ जुडा कहते थे।
यहूदियों के ईशदूत अब्राहम के पुत्र आईजैक हुए और उनके पुत्र जैकब हुए। जैकब को याकूब भी कहते हैं।
जैकब को ही इसराइल भी कहा जाता था। जैकब के 12 पुत्र थे जिसके 12 कबीले थे।
उन्होंने ही अपने 12 पुत्रों के कबीलों को लेकर ही इसराइल राष्ट्र की स्थापना की थी।
इनके 12 पुत्रों में से ही एक का नाम थे जुडा या जुदाह था जिन्हें यहूदा भी कहते हैं।
यहूदा के नाम पर ही उनके वंशज यहूदी कहलाए।
फिलिस्तीन के अरब मुसलमान जिस भूमि को अपना बताते हैं उस पर आज से करीब ढाई हजार वर्ष पहले यहूदा का शासन था और यह संपूर्ण क्षेत्र किंगडम ऑफ जुदाह के नाम से जाना जाता था।