लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में Defence Expo 2020 प्रदर्शनी का शुभारंभ आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी की वृंदावन योजना में दोपहर 1.30 बजे डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
इस डिफेंस एक्सपो 2020 में रक्षा उपकरणों के कारोबारी एक ही जगह पर मौजूद होंगे और 70 से ज्यादा देशों की 1,028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं।
डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा एमओयू का अनुबंध भी होगा या डिफेंस एक्सपो 4 दिवसीय होगा और इस डिफेंस एक्सपो में 39 देशों के रक्षामंत्री भी शिरकत करेंगे।
डिफेंस एक्सपो 2020 को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल मंगलवार को ही लखनऊ आ गए थे और उन्होंने देर शाम डिफेंस एक्सपो 2020 के बारे में विस्तार से मीडिया को जानकारी भी दी थी।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत जैसा देश लंबे समय तक आयातित रक्षा उपकरणों और हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकता। हम भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार कर रहे हैं। डिफेंस एक्सपो इसके लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।