अजय माकन का केजरीवाल-किरण पर हमला

शनिवार, 17 जनवरी 2015 (19:36 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में अपना खोया आधार दोबारा पाने के लिए छटपटा रही कांग्रेस ने शनिवार को आप नेता अरविंद केजरीवाल और हाल में भाजपा में शामिल हुईं किरण बेदी को ‘अव्वल दर्जे के अवसरवादी’ का खिताब दिया। 
 
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, केजरीवाल और बेदी ने अवसरवाद की जो मिसाल पेश की है, हमारी लड़ाई उसके खिलाफ है। इन दोनों ने घोषणा की थी कि कभी राजनीति में नहीं आएंगे लेकिन इन्होंने सत्ता पाने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का सहारा लिया।
 
माकन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की प्रचार समिति के प्रमुख हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल और बेदी दोनों ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अन्ना हजारे के सहारे अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाया।
 
उन्होंने कहा कि इन दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है, बल्कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
 
माकन ने अरविंद केजरीवाल और अन्य आप उम्मीदवारों द्वारा सात जून 2013 को दिए गए एक हलफनामे को जारी किया, जिसमें उन्होंने लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करने, अनावश्यक सुरक्षा न लेने, बड़े बंगले नहीं लेने और आम आदमी की तरह सामान्य घरों में रहने का संकल्प जताया गया था।
 
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल अपनी बातों से मुकर गए और सभी सुविधाओं को इस्तेमाल किया।
 
माकन ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी की पोल खोलने के लिए कांग्रेस पार्टी अगले सप्ताह एक पुस्तिका जारी करेगी जिसमें उन्हें यू टर्न में माहिर नेता के रूप में पेश किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने राजनीति में न आने की बात की थी जबकि बेदी ने कई बार भाजपा और मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरवादियों पर जनता आखिर कैसे भरोसा कर सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें