इस तरह लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 450 अंकों के बजाय 675 अंकों की होगी। सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा 100-100 अंकों की होगी। सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी। साथ ही इंटरव्यू भी 50 के बजाए 75 नंबर का होगा। बदले हुए पाठ्यक्रम के आधार पर ही लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती होगी।