भाजपा के सवालों की चौथी किस्त, निशाने पर केजरीवाल

सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (12:21 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला टक्कर का है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने आप पार्टी से 5 फरवरी तक हर दिन 5 सवाल पूछने का ऐलान किया था जिसकी चौथी किस्त में भाजपा ने पूछा कि बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर आप झूठ क्यों बोल रही है?

भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने रविवार को आप के नेतृत्व से 5 सवालों की अगली किस्त जारी करते हुए उनके जवाब देने के लिए कहा।

भाजपा ने कहा कि बिजली बिल के मामले में आप झूठ क्यों बोल रही है? उन्होंने कहा कि आप ने बिजली की तुलनात्मक दरों के साथ विज्ञापन लगाए हैं। इन विज्ञापन होर्डिग्स में हैरतंगेज तरीके से जनवरी 2014 के न्यूनतम और प्रति यूनिट दर की जनवरी 2015 के अधिकतम और प्रति यूनिट दर से तुलना की गई है। भाजपा का कहना है कि यह अभियान सरासर झूठा अभियान है।

निर्मला सीतरमण ने दूसरे सवाल में आप से पूछा कि वह पानी की दरों को लेकर झूठा अभियान क्यों चला रही है। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली में पानी की दरों की तुलना वाले विज्ञापन लगाए हैं। इनमें कहा गया है कि जनवरी 2014 में राजधानी में पानी मुफ्त था, लेकिन 2015 में प्रति किलोलीटर पानी के लिए 13 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

भाजपा का कहना है कि इससे बड़ा झूठ कुछ हो ही नहीं सकता, क्योंकि आज की तारीख में दिल्ली में घरेलू उपभोक्ताओं को पानी 2.66 रुपए प्रति किलोलीटर की दर से मिल रहा है जबकि 13 रुपए प्रति लीटर की दर से औद्योगिक उपभोक्ताओं को पानी दिया जा रहा है।

उन्होंने तीसरा सवाल पूछा कि सरकारी नौकरी के दौरान वे जिस पद पर थे, उसकी बजाय उन्होंने जनता को गलत पद बताया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल आयकर उपायुक्त थे, लेकिन एक रैली में उन्होंने स्वयं को आयकर आयुक्त और संयुक्त आयकर आयुक्त बताया था। उन्होंने कहा कि आप को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए।

भाजपा सांसद ने चौथा सवाल किया कि जनवरी 2014 में उन्होंने पुलिस आयुक्त की उपस्थिति या अनुपस्थिति के बारे में झूठ बोलकर माहौल को अराजक क्यों बनाया?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने विधानसभा क्षेत्र को लेकर भी झूठ बोला। वे प्रतिबद्धता की बहुत बात करते हैं लेकिन पहले वे दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग गए, फिर वाराणसी गए और वहां के लोगों से कहा कि 'हारूं या जीतूं मगर बार-बार आऊंगा'।

क्या केजरीवाल हमें बता सकते हैं कि आम चुनाव के बाद वे कितनी बार बनारस गए? उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आप संयोजक हमारे सवालों का जवाब देंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें