केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस

शनिवार, 17 जनवरी 2015 (19:31 IST)
नई‍ दिल्ली। केजरीवाल को उनकी उस टिप्पणी पर चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्या उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा राजधानी में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास कर रही है।
 
चुनाव आयोग ने केजरीवाल को 20 जनवरी दोपहर बाद तीन बजे तक इस कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है, अन्यथा आयोग उन्हें बिना कोई सूचना दिए इस संबंध में निर्णय करेगा।
 
आयोग ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय द्वारा की गई एक शिकायत का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया था कि भाजपा दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का प्रयास कर रही है और उसी ने त्रिलोकपुरी और नंदनगरी में सांप्रदायिक हिंसा फैलाई थी तथा नांगलोई एवं बवाना में भी ऐसा करने का प्रयास कर रही है।
 
आयोग ने उनकी इस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि भाजपा दिल्ली में चर्चों पर हमले के लिए भी जिम्मेदार है।
 
आयोग ने कहा कि उसकी प्रथम दृष्टया यह राय है कि यह बयान देकर आपने (केजरीवाल ने) आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें