केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति, पूरे शहर में मुफ्त वाई फाई, महिलाओं की सुरक्षा के लिए कम से कम दस लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने, पानी को कानूनी अधिकार बनाने तथा वैट में महत्वपूर्ण कटौती करने जैसे बहुत से वादे किए गए। घोषणापत्र जारी करते हुए आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा था कि यह दस्तावेज कोई मामूली चुनावी दस्तावेज नहीं है बल्कि पार्टी का गीता, बाइबिल, कुरान और गुरु ग्रंथ साहिब है, जिसे पार्टी सत्ता में आने पर अक्षरश: लागू करेगी।