केजरीवाल के खिलाफ एक और ‘किरण’

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (21:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को छह और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. किरण वालिया का नाम शामिल हैं जिन्हें राजधानी की प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के मुकाबले में उतारा गया है।
 
पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित को करारी शिकस्त दी थी। किरण वालिया शीला दीक्षित सरकार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री थीं।
 
कांग्रेस द्वारा आज जारी की गई चौथी सूची में वालिया के अलावा मोती नगर से राजकुमार मग्गो, तिलक नगर से दुली चंद लोहिया, संगम विहार से विशन स्वरूप अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बाबरपुर से जाकिर खान और करावल नगर से सतनपाल दायमा चुनाव लड़ेंगे।
 
इस सूची के साथ कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। दिल्ली में सात फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और नतीजा 10 फरवरी को आएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें