बेदी के भाजपा में प्रवेश पर RSS नाराज नहीं

शनिवार, 17 जनवरी 2015 (19:27 IST)
नई दिल्ली। आरएसएस ने इन रिपोर्टों को शनिवार को निराधार बताया कि उसके प्रमुख मोहन भागवत भाजपा में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के प्रवेश पर नाराज हैं और कहा कि 'कुत्सित इरादे' से आरएसएस और सरकार के बीच दरार की बात पेश की जा रही है।
 
आरएसएस प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने टि्वटर पर कहा, भाजपा में किरण बेदी के प्रवेश को डॉ. भागवतजी की ओर से अस्वीकार करने की खबर निराधार है। कुत्सित इरादे से आरएसएस और सरकार के बीच दरार प्रदर्शित की जा रही है। 
 
इस तरह की रिपोर्टें थीं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले बेदी को भाजपा में लेने और उनकी बड़ी छवि पेश करने पर भागवत को एतराज है। बेदी गुरुवार को भाजपा में शामिल हुईं। वे और केजरीवाल दोनों टीम अन्ना के सदस्य थे जिसने संप्रग सरकार के दौरान लोकपाल अधिनियम लाने के लिए अभियान चलाया था।
 
भाजपा में शामिल होने से पहले बेदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की थी और कहा था कि वे मोदी से प्रेरित हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें