फुल मार्क्स टू केजरीवाल- किरण बेदी

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (10:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के रूझानों में आप के भारी जीत की ओर बढ़ने के बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने हार की जिम्मेदारी ली।

किरण बेदी ने ट्वीट कर केजरीवाल को जीत की बधाई देते हुए कहा कि फूल मार्क्स टू केजरीवाल।
 
कृष्णानगर सीट से खुद पीछे चल रहीं बेदी ने कहा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल के साथ एक मैच था और मैच में कोई एक व्यक्ति ही जीतता है।
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों स्पर्धा कर रहे हैं। हम दोनों मैच खेल रहे हैं। जब हम मैच खेलते हैं तो कोई एक व्यक्ति ही जीतता है।
 
बेदी ने इस बात को खारिज कर दिया कि दिल्ली चुनाव के नतीजे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जनमत संग्रह हैं।
 
उन्होंने कहा, 'अगर पार्टी जीतती है तो सामूहिक जीत होगी। अगर वह हारती है तो व्यक्तिगत हार होगी। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लूंगी। पुलिस सेवा में रहने के दौरान अगर कोई नाकामी होती थी तो जिम्मेदारी मेरी होती थी।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें