दिल्ली चुनाव में रिकॉर्ड मतदान

शनिवार, 7 फ़रवरी 2015 (21:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में शनिवार को रिकॉर्ड 67.08 प्रतिशत मतदान हुआ है जहां सीधी लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच मानी जा रही है जिसके परिणाम की छाप राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ सकती है। यह 10 तारीख को पता चलेगा कि यहां किसकी बनेगी सरकार और किसके नसीब में होगी हार।

2013 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में 1.22 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 65.07 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मतदाताओं के मताधिकार का इस्तेमाल करने के मामले में यह चुनाव अभूतपूर्व रहा है क्योंकि मतदान प्रतिशत 67.08 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर चुका है। यह थोड़ा और बढ़ सकता है।'

राजधानी में एक साल से थोड़े अधिक समय में हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में सीधी लड़ाई भाजपा और आप के बीच मानी जा रही है।

मतदान के बाद आए सभी एग्जिट पोल के परिणामों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। एक सर्वेक्षण में तो आप को 70 में से 53 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कि भाजपा के जीतने पर इस साल के आखिर में बिहार में और 2016 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा, वहीं पार्टी की हार विपक्ष को ताकत प्रदान कर सकती है।

दिल्ली में पिछले 16 साल से सत्ता से बाहर चल रही भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। इस चुनाव के परिणाम को कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर जनमत संग्रह के तौर पर देख रहे हैं तो भाजपा इस बात को खारिज कर चुकी है।

नाव आयोग ने कहा कि चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहे और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में किसी तरह की बड़ी खामी की खबर नहीं आई। कुमार ने कहा कि 21 ईवीएम को बदलना पड़ा और किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

आप के धुआंधार प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले केजरीवाल ने आज अपनी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का विश्वास जताते हुए कहा कि चुनाव में सचाई की जीत होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आप चुनाव जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी।'

भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने अनेक समाचार चैनलों के एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा कि अगर भाजपा की हार होती है तो पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।

बेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा का भी आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उनमें विश्वास जताया।

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि अगर शाम तीन बजे के बाद के मतदान पर सर्वेक्षण किया जाए तो परिणाम बदल जाएंगे। ये सर्वेक्षण अधूरे हैं क्योंकि इनमें शाम तीन बजे से छह बजे तक के आंकड़े नहीं हैं। ऐसे में फैसला भाजपा के पक्ष में आ सकता है।'

उत्तर पूर्व दिल्ली में सर्वाधिक मतदान हुआ जहां 69.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं सबसे कम मतदान नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हुआ जहां 64.01 फीसदी लोग मतदान केंद्रों तक गए। मध्य दिल्ली में 68.75 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 68.70 प्रतिशत और उत्तर दिल्ली में 67.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

उत्तर पश्चिम दिल्ली में 64.60, दक्षिण दिल्ली में 65.88 फीसदी, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 65.84 और पश्चिम दिल्ली में 68.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, आप नेता अरविंद केजरीवाल, भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी, केंद्रीय मंत्रियों हषवर्धन और मेनका गांधी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, कांग्रेस के अजय माकन और भाजपा के वरुण गांधी समेत कई नेताओं ने सुबह जल्दी जाकर मतदान किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें