भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, चुनाव जीते तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (09:51 IST)
नई दिल्ली। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो हम 1 घंटे में शाहीन बाग खाली हो जाएगा। 
 
पश्चिम दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि कश्मीर की तरह दिल्ली में आग लगी हुई है। अगर सत्ता में तो एक घंटे में शाहिन बाग खाली हो जाएगा।
 
बीजेपी सांसद ने कहा कि ये बात नोट करके रख लेना,ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है। 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं।
 

Will clear Shaheen Bagh within one hour if BJP forms govt in Delhi, says Parvesh Verma

Read @ANI Story | https://t.co/UhLgMxRQlF pic.twitter.com/X3hjqU66Ke

— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2020
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन से लोगों को परेशानी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथ में है, ऐसे में अमित शाह को शाहीन बाग जाकर वहां लोगों से बात करनी चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी