नई दिल्ली। एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। समाचार लिखे जाने तक आप ने 40 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। हालांकि यह सिर्फ डाक मतपत्रों की गणना के रुझान हैं।
इन रुझानों के मुताबिक एक बार फिर दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आप सरकार बनने जा रही है। आप उम्मीदवार जहां 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं भाजपा उम्मीदवार 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुला है।
इन परिणामों में सबसे खास बात यह है कि तीमारपुर सीट पर आप के दिग्गज नेता दिलीप पांडे पीछे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा चांदनी चौक सीट से पीछे चल रही हैं। आप से भाजपा में आए कपिल मिश्रा भी पीछे चल रहे हैं। भाजपा के एक और दिग्गज तेजिन्दर बग्गा पीछे चल रहे हैं।