नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को हुए विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग की ओर से अभी तक मतदान का आंकड़ा पेश नहीं किए जाने और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, जबकि मतदान को हुए 24 घंटे बीतने जा रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, आप नेता संजय सिंह ने विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग की ओर से अभी तक मतदान का आंकड़ा पेश नहीं किए जाने और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। सिंह ने कहा कि उन 30 स्ट्रांग रूम के बाहर वह अपने कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी, जहां ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। कार्यकर्ता पूरी राष्ट्रीय राजधानी में स्ट्रांग रूम के बाहर ही मौजूद रहेंगे और नजर रखेंगे।