Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान इलेक्शन कमीशन कर दिया है। पार्टियां उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही रणनीति में जुट गई हैं। इस बीच चर्चा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवारों की है। औवेसी की पार्टी दिल्ली दंगे के आरोपियों पर मेहरबान है। एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था।
UAPA के तहत मुकदमा : एआईएमआईएम ने दिल्ली की ओखला सीट से शफाउर रहमान खान को चुनावी मैदान में उतारा है। शफाउर रहमान खान ने दिल्ली दंगों में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में वे इस वक्त तिहाड़ जेल में कैद हैं और उनके खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है। वे जामिया एलुमनाई के पूर्व अध्यक्ष थे। शफाउर रहमान खान जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह सीएए के खिलाफ़ हुए जामिया और शाहीन बाग के प्रदर्शन के दौरान सक्रिय था।