केजरीवाल ने कहा कि जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, भाजपा की सीटें कम होती जा रही हैं और AAP ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। इसलिए, पूरी भाजपा घबराई हुई है। लोगों पर उनके गुंडों द्वारा हमला किया जा रहा है और उन्हें पीटा जा रहा है। पुलिस को कोई कार्रवाई न करने का निर्देश दिया गया है।
आप नेता ने कहा कि हम आज एक हैशटैग लॉन्च कर रहे हैं...इस हैशटैग का इस्तेमाल करके, अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार, हमला या कुछ होता है, तो ट्विटर पर ट्वीट करें।
उन्होंन कहा कि BJP झुग्गीवासियों को 3,000 रुपए देकर फर्जी Vote डालने के लिए अंगुली पर स्याही लगा रही। ये झुग्गीवासियों के खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र है, पैसे के बदले अंगुली पर स्याही लगवा ली या फिर फर्जी डाल दिया तो ये बाद में आपको ही फर्जी वोट डालने के जुर्म में गिरफ्तार कर लेंगे। BJP आपकी झुग्गियों को तोड़कर आपकी ज़मीन अपने दोस्तों को दे देगी। उन्होंने कहा कि AAP को वोट देकर मेरे हाथ मज़बूत करो, मैं आपको झुग्गियों को टूटने नहीं दूंगा।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप-दा वालों ने सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाला किया। भ्रष्टाचार आप-दा की सबसे बड़ी संपदा। केजरीवाल की बौखलाहट साफ झलक रही है। भाजपा नेता ने सोमनाथ भारती के करीबी पर जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया।