Delhi Elections : दिल्ली चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रचार के अंतिम चरण में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से नई दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी की भी मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में नई दिल्ली सीट पर आप कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की घटनाओं का हवाला दिया। शनिवार को रोहिणी इलाके में जनसभा के दौरान आप के विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला हुआ था। घटना उस समय हुई जब रिठाला विधानसभा क्षेत्र से आप के उम्मीदवार गोयल सेक्टर 11 के पॉकेट एच के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे थे।