केजरीवाल का BJP पर आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली के जाटों को धोखा देने का आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 13 जनवरी 2025 (17:42 IST)
Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली के जाटों को धोखा देने का आरोप लगाया और पार्टी से पूछा कि उन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए केंद्र की सूची में कब शामिल किया जाएगा।ALSO READ: दिल्ली को किसने दिया था जाट आरक्षण, देवेंद्र यादव के निशाने पर मोदी और केजरीवाल
 
केजरीवाल की जाट नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात : 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने अपने आवास पर जाट नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ विधानसभा क्षेत्रों, खासकर बाहरी दिल्ली के इलाकों में इस समुदाय के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है।
 
जाट दिल्ली की ओबीसी सूची में शामिल : केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के जाट दिल्ली की ओबीसी सूची में शामिल हैं, लेकिन केंद्र की सूची में नहीं हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान के जाटों को दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और सभी केंद्र सरकार के संस्थानों में नौकरियां मिल सकती हैं, लेकिन दिल्ली के जाटों को नहीं।ALSO READ: केजरीवाल को याद आए दिल्ली के जाट, चुनाव में छेड़ा आरक्षण राग
 
उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष दो नेताओं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के जाट समुदाय से वादा किया था कि उन्हें केंद्रीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। केजरीवाल ने सवाल किया कि मैं मोदी, शाह और अन्य भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली के जाटों को केंद्र की ओबीसी सूची में कब शामिल करेंगे?ALSO READ: CAG रिपोर्ट को लेकर BJP ने उठाया सवाल, क्या केजरीवाल खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं
 
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनसे मुलाकात करने वाले जाट नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले 10 वर्षों से आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा धोखा दिए जाने और उनके साथ किए गए अन्याय पर रोष व्यक्त किया। केजरीवाल ने कहा कि आप समुदाय की न्यायोचित मांग का समर्थन करती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी