ईरानी ने बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला : पुलिस ने बताया कि रिठाला विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, क्योंकि प्रवासियों से जब्त दस्तावेजों पर कथित तौर पर उनके हस्ताक्षर और मुहर थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरानी ने इसको “राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला” बताया। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मुद्दे पर “भारतीय मीडिया में प्रमुखता से चर्चा हुई है, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर “पूरी तरह चुप्पी” साध रखी है।