दिल्ली चुनाव में 48 सीटें जीतकर भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पार्टी मात्र 22 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा।