केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो। यह उनका प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं। उन्होंने वर्मा के इस दावे को भी हास्यास्पद बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20,000 वोटों से हारने जा रहे हैं।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें (प्रवेश वर्मा) कुछ दिनों तक सपनों में जीने दें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि अगर केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराती है तो दिल्ली सरकार घर बनाएगी।