BJP fiercely targeted Arvind Kejriwal: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर घोलने का झूठा और शर्मनाक आरोप लगाया है और इस स्तर का आरोप तो पाकिस्तान (Pakistan) ने भी भारत पर युद्ध के समय नहीं लगाया था।
केजरीवाल के आरोप पूर्णत: गलत : उन्होंने दावा किया कि अब तो दिल्ली जल बोर्ड ने भी स्पष्ट कर दिया है कि केजरीवाल के आरोप पूर्णत: गलत हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने दूसरे राज्य की सरकार पर इतना घटिया स्तर का आरोप लगाने की कोशिश की है जबकि पाकिस्तान ने भी युद्ध के दौरान कभी भारत पर ऐसा आरोप नहीं लगाया।
दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में आप को सबक सिखाएगी : उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा पानी पर दिया गया यह जहरीला बयान निश्चित रूप से दिल्ली के हर व्यक्ति के दिमाग को झकझोर रहा है कि राजनीति किस हद तक नीचे जा रही है और यह दिल्ली के मान-सम्मान का सवाल है। त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों को ऐसी भ्रामक बातों से सावधान रहने की जरूरत है और इसके लिए दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में आप को सबक सिखाएगी।(भाषा)