नई दिल्ली। बरेली दंगों के आरोपी मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि वह दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे।
रजा ने समाचार चैनल एबीपी न्यूज चैनल से कहा कि 2009 के चुनावों में मेरी वजह से कांग्रेस को 22 सीटें मिली थी।
उन्होंने कहा कि मुझ पर दंगें भड़काने संबंधी आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि मेरा और केजरीवाल का मकसद एक ही है।
इससे पहले तौकीर रजा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल से उनकी केवल मुलाकात हुई है। कोई समझौता नहीं हुआ है। वह दिल्ली में सर्वे करा रहे हैं, इसके बाद ही कोई फैंसला करेंगे।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल बरेली में दरगाह शरीफ पर आए थे। वहां हर दल के लोग आते हैं। उनसे मुलाकात भी हुई।(एजेंसी)