नई दिल्ली। मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविन्द केजरीवाल ने सोमवार को अपने रोड-शो ‘झाड़ू चलाओ यात्रा' के तहत दिल्ली के चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।
केजरीवाल ने 22 दिनों के रोड-शो के दूसरे दिन की शुरुआत सुंदर नगरी से की। उनका कार्यक्रम दिलशाद गार्डन में पूर्वाह्न 10 बजे इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलायड साइंसेज (इहबास) से शुरू हुआ और रोड-शो चार विधानसभा क्षेत्रों सीमा पुरी, गोकुल पुरी, मुस्तफाबाद और करावल नगर में गया।
उनके साथ इन क्षेत्रों से आप के उम्मीदवार भी मौजूद थे। पार्टी ने सीमा पुरी से धर्मेंद्र सिंह कोली, गोकुल पुरी से देवी दयाल मूर्तिवाले, मुस्तफाबाद से कपिल कुमार और करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।
सुंदर नगरी और नंद नगरी उन इलाकों में है जहां केजरीवाल और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने 2000 में अपने एनजीओ ‘परिवर्तन’के जरिए सामाजिक मुद्दों पर काम करना शुरू किया था। इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में घनी आबादी के बीच संकरी सड़कों से गुजरती हुई रैली सोनिया विहार में समाप्त हुई।
अपराह्न चार बजे रोड शो समाप्त होने के बाद केजरीवाल ने शाहदरा और गांधी नगर में दो जनसभाओं को संबोधित किया। आप ‘झाड़ू चलाओ, बेईमान भगाओ’ नारे के साथ मतदाताओं के साथ संपर्क करने का अभियान चला रहा है। (भाषा)