दिल्ली में आज से भरे जाएंगे नामांकन

शनिवार, 9 नवंबर 2013 (11:05 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 4 दिसंबर को होने वाले चुनावों के लिए शनिवार से 16 नवंबर तक नामांकन भरने की प्रक्रिया रहेगी। मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होगा। हालांकि जानकार मानते हैं कि भाजपा और कांग्रेस में होगी कड़ी टक्कर।

हालांकि आज दिल्ली कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट भी आने की भी संभावना है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी केन्द्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक करने वाली है जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी।

कई बैठकों और विचार-विमर्श के बाद, पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक में 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी के सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलने की संभावना है सिवाय उनके जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि करीब 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और आज की बैठक में शेष 10 सीटों के लिए फैसला किया जाएगा। विधानसभा चुनाव में जो उम्मीदवार 10 हजार मतों से हार गए थे उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। इसी प्रकार नगर निगम चुनावों में 2500 से ज्यादा मतों से हारने वाले नेताओं को भी टिकट नहीं मिलेगा।

सूत्रों ने बताया कि जांच समिति ने तीन मौजूदा विधायकों दयानंद चंदीला (राजौरी गार्डेन) जसवंत राणा (नरेला) और आसिफ मोहम्मद खान (ओखला) के आवेदन लंबित रखे हैं। वे आपराधिक आरोपों को सामना कर रहे हैं।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 28 अक्टूबर को हुई बैठक में फैसला किया गया था कि दिवाली के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें