लाल किले की प्रतिकृति के इस्तेमाल पर शिकायत

शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (18:41 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैलियों में लाल किले की प्रतिकृति का इस्तेमाल करने से भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया।

अखबार में ऐसी खबर छपी है कि भाजपा ऐसा करके यह संदेश देना चाहती है कि मोदी अगले साल प्रधानमंत्री बनेंगे और ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से हर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री की ओर से होने वाला परंपरागत भाषण देंगे।

मोदी ने इस साल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भाषण दिया था और मंच के पीछे लाल किले की प्रतिकृति बनाई गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को सौंपी गई औपचारिक शिकायत में कांग्रेस के कानूनी सेल के सचिव केसी मित्तल ने कहा कि लाल किला एक राष्ट्रीय स्मारक और सरकारी संपत्ति है जिसका भाजपा अपने चुनावी प्रचार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकती है।

मित्तल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की कि वह जरूरी आदेश जारी कर भाजपा को लाल किले के प्रतिरूप का इस्तेमाल करने से रोके। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें